शिमला : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों शिमला की हसीन वादियों में अपने परिवार के साथ घूम रही हैं. वह पहाड़ों की हसीन वादियों का दीदार करने शिमला पहुंची है. शिमला में अलग-अलग जगहों पर घूमने के साथ ही उर्वशी यहां के खाने का भी लुत्फ उठा रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने शिमला के मॉल रोड पर आकर खरीदारी भी की, जिसमें उन्होंने हिमाचली टोपी और हिमाचली शॉल खरीदने को प्राथमिकता दी.
शिमला पहुंची अभिनेत्री उर्वशी रौतेला परिवार संग शिमला पहुंची अभिनेत्री उर्वशी
अपने परिवार के साथ उर्वशी ना केवल शिमला में घूम रही हैं, बल्कि शिमला के आसपास के क्षेत्र कुफरी और नालदेहरा में भी उन्होंने अपने परिवार संग बर्फबारी में मस्ती कर रही है. वहीं, शिमला में मीडिया से रूबरू होते हुए अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कहा कि हिमाचल से उनका बचपन से ही नाता रहा है और वह यहां आने के बहाने ढूंढती हैं.
इस बार कोई बहाना नहीं मिला तो वह बिना बहाने कि यहां घूमने आ गई. इस बार वह अपने परिवार के साथ है यहां की वादियों में घूमने का पूरा लुत्फ उठा रही हैं. उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि भगवान उन्हें आगे भी इस तरह के मौके दे कि वह बार-बार यहां घूमने आ सके. उर्वशी ने कहा कि शिमला में बर्फबारी हुई है, जिसके बाद यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं लग रही है.
उर्वशी ने किसान आंदोलन को दिया समर्थन
इस दौरान उर्वशी रौतेला ने देश में चल रहे किसानों के आंदोलन को अपना पूरा समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि वह किसानों के साथ हैं. किसान ही हमारी देश की रीढ़ हैं और ऐसे में अगर उनके लिए बनाए गए कानून से उन्हें परेशानी हो रही है तो, यह उनका अधिकार बनता है कि वह इसका विरोध कर सकें. सभी को अपनी मांगों को मनवाने के लिए विरोध का अधिकार है, जिसका वह समर्थन करती है.