बरेली: जिले की रहने वाली बालाजी टेलीफिल्म्स की महिला कलाकार तृप्ति शंखधर ने अपने पिता पर जबरन शादी कराने का आरोप लगाया है. विरोध करने पर पिता ने उसे पीटा. इतना ही नहीं पिता पर हत्या करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है. इससे नाराज महिला कलाकार ने अपनी मां के साथ घर छोड़ दिया. उसने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर वीडियो अपलोड कर पिता के उत्पीड़न की कहानी साझा की है. मामले की शिकायत पर थाना बारादरी पुलिस इसकी जांच कर रही है.
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो
जिले के ग्रीन पार्क निवासी राम रतन शंखधर का रियल एस्टेट का बिजनेस है. उनकी बड़ी बेटी दीप्ती पीसीएस की तैयारी कर रही हैं. वहीं छोटी बेटी तृप्ति शंखधर बाला जी टेलीफिल्म्स की एक्टर है. पिछले एक साल से मुम्बई में रहती हैं. उनकी अभी तक एक ही साउथ इंडियन फिल्म रिलीज हुई है. वह होली पर अपने घर आईं थीं और तब से लॉकडाउन के चलते बरेली में रह रही थीं. वहीं अचानक देर रात उनकी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह अपने मां के साथ दिख रही हैं व अपने पिता राम रतन पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है.
अभिनेत्री तृप्ति का आरोप, पापा मुझे जान से मारना चाहते हैं - actress tripti shankhdhar
बरेली जिले की रहने वाली तृप्ति शंखधर बालाजी टेलीफिल्म्स में कलाकार हैं. उन्होंने पिता पर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो वायरल किया है. वीडियो में वह अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं. पुलिस पर भी कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.
तृप्ति शंखधर
वायरल वीडियो के मामले में पुलिस ने राम रतन शंखधार को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. वहीं एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर लड़की के पिता से पूछताछ की जा रही है.