कुल्लू :बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आजकल बड़ा गढ़ में सेब के बगीचे में अठखेलियां कर रही हैं. ए फॉर एप्पल, बी फॉर बड़े एप्पल और सी फॉर छोटे एप्पल कहती हुई शिल्पा शेट्टी वीडियो में नजर आ रही है.
सेब के बगीचे में शिल्पा की अठखेलियां रोमांच को बढ़ा रही हैं. जिला कुल्लू में इन दिनों जहां बाहरी राज्यों से पर्यटकों का आना जारी है. वहीं, बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए भी कलाकार कुल्लू घाटी में पहुंचे हुए हैं. जिसके चलते यहां का साहसिक पर्यटन व सेब के बागीचों का रोमांच भी जोर पकड़ने लगा है.
बॉलीवुड फिल्म हंगामा 2 की शूटिंग के लिए शिल्पा शेट्टी, परेश रावल सहित अन्य कलाकार घाटी पहुंचे हुए हैं. इस दौरान शिल्पा शेट्टी फिल्म की शूटिंग के अलावा अपना समय सेब के बगीचों में व्यतीत कर रही है और इन रोमांचकारी पलों को इंस्टाग्राम में शेयर कर रही है.