चेन्नई : तमिल अभिनेत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कीं नेता खुशबू सुंदर एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं. हादसा बुधवार सुबह मदुरन्थकम चेंगलपेट जिला के पास हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक जिस कार में खुशबू सवार थीं, उसे दूसरी छोर से तेज रफ्तार के साथ आती हुई एक टैंकर ने टक्कर मार दी.
तमिलनाडु में भाजपा नेता खुशबू सुंदर की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचीं - बाल-बाल बचीं जान
तमिलनाहु में भाजपा नेता खुशबू सुंदर की कार दुर्घटना का शिकार हो गई. यह हादसा मल्लामारुवथुर के पास हुआ. खबर के मुताबिक एक टैंकर उनकी कार मे जा घुसा जिससे यह हादसा हुआ. हालांकि खूशबु एकदम सुरक्षित हैं.
हादसा इतना जबर्दस्त था कि खुशबू की कार के परखच्चे उड़ गए, लेकिन कार में लगे एयर बुलून के खुल जाने से अभिनेत्री बाल-बाल बच गईं. यह हादसा उस वक्त हुआ जब खुशबू कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर वेल यात्रा में हिस्सा लेने जा रही थीं.
खुशबू ने ट्वीट तक कहा कि मल्लामारुवथुर के पास दुर्घटना होते -होते बच गई. आप सब के आशीर्वाद और भगवान की कृपा से मैं सुरक्षित हूं. वेल यात्रा में भाग लेने के लिए कुड्डालोर की ओर मेरी यात्रा जारी रहेगी . पुलिस मामले की जांच कर रही है. 'लॉर्डमुरुगन ने हमें बचाया है. मेरे पति का उन पर भरोसा है'.