दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गौरव आर्या ईडी ऑफिस पहुंचे, रिया चक्रवर्ती से आज भी पूछताछ - रिया से नौ घंटे पूछताछ

actor-sushant-singh-rajput-death-case-live-updates
सुशांत केस लाइव

By

Published : Aug 31, 2020, 7:08 AM IST

Updated : Aug 31, 2020, 7:48 PM IST

17:32 August 31

गौरव आर्या से पूछताछ जारी

ईडी कार्यकार्य से संवादाता की रिपोर्ट

सुशांत सिंह केस में सुशांत की बहन और गौरव आर्या से पूछताछ जारी है. 

10:56 August 31

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

डीआरडीओ ऑफिस पहुंची रिया चक्रवर्ती 

सीबीआई से लगातार चौथे दिन पूछताछ के लिए रिया डीआरडीओ ऑफिस पहुंच चुकी हैं, वहीं ड्रग मामले को लेकर गोवा के द टैमेरिंड होटल के मालिक गौरव आर्या ईडी के दफ्तर पहुंच चुके हैं. दूसरी तरफ खबर है कि इस मामले में सुशांत की बहन से भी पूछताछ की जा सकती है. 

06:33 August 31

सुशांत केस लाइव

मुंबई : केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) आज चौथे दिन अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में रिया से पूछताछ कर सकती है. इससे पूर्व सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए रविवार को लगातार तीसरे दिन तलब किया था.  

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई पिछले 11 दिनों से जांच कर रही है. इस केस के मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से तीन दिन सीबीआई ने मैराथन पूछताछ की. दूसरी तरफ इस केस में ड्रग्स मामले को लेकर गौरव आर्या से ईडी पूछताछ करेगी. दूसरी तरफ खबर है कि इस मामले में सुशांत की बहन से भी पूछताछ की जा सकती है. 

सीबीआई ने तीसरे दिन रिया से नौ घंटे पूछताछ की थी. आज फिर से उनसे पूछताछ हो सकती है.  

राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपी 28 वर्षीय अभिनेत्री से करीब नौ घंटे तक पूछताछ हुई.

अधिकारी ने बताया कि रिया के भाई शौविक को लगातार चौथे दिन सीबीआई ने पूछताछ के लिए तलब किया था.

उन्होंने बताया कि रिया और उसका भाई सांताक्रूज के कलीना में स्थित डीआरडीओ के अतिथि गृह में सुबह करीब साढ़े दस बजे पहुंचे. जांच दल यहीं ठहरा हुआ है

उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस के वाहन की सुरक्षा में उनकी कार गेस्ट हाउस पहुंचीं.

राजपूत के मैनेजर सैमुएल मिरांडा और घरेलू सहायक केशव भी सुबह गेस्ट हाउस पहुंचे.

उन्होंने कहा कि रिया और उसके भाई शाम करीब सात बजे अतिथि गृह से रवाना हुए. उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी ने तीन दिनों में अभिनेत्री से करीब 26 घंटे तक पूछताछ की है.

उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान रिया के साथ रहने के लिए वकोला थाने की चार महिला सिपाहियों को डीआरडीओ अतिथि गृह में भेजा गया था.

जांच एजेंसी की टीम ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे से भी ज्यादा देर तक पूछताछ की थी. इसके बाद अभिनेत्री पुलिस के सुरक्षा घेरे में अपने घर पहुंची थीं क्योंकि वहां बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे.

सीबीआई की टीम ने राजपूत के साथ फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी, रसोइए नीरज सिंह और अकाउंटेंट रजत मेवाती से शनिवार को पूछताछ की थी.

Last Updated : Aug 31, 2020, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details