दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रवासी मजदूरों की याचिकाओंं पर जल्द सुनवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी - प्रवासी मजदूरों की याचिका

कार्यकर्ता हर्ष मंदर, अंजलि भारद्वाज और जगदीप छोकर ने अधिवक्ता प्रशांत भूषण के माध्यम से एक अर्जी दाखिल की है.

ETV BHARAT
सुप्रीम कोर्ट

By

Published : Jun 5, 2020, 3:21 AM IST

नई दील्ली : सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर, अंजलि भारद्वाज और जगदीप छोकर ने अधिवक्ता प्रशांत भूषण के माध्यम से एक अर्जी दाखिल की है, जिसमें लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों की दुर्दशा से जुड़ी याचिकाओं पर जल्द सुनवाई को लेकर सर्वोच्च न्यायालय से सहायता करने का आग्रह किया है.

हर्ष मंदर पूर्व ब्यूक्रोक्राट हैं, अंजलि भारद्वाज एक सामाजिक शिक्षाविद् हैं और जगदीप एस छोकर पूर्व प्रोफेसर, डीन और आईआईएम, अहमदाबाद के प्रभारी निदेशक हैं.

मंदर और भारद्वाज ने इस साल की शुरुआत में एक अप्रैल को शीर्ष अदालत के समक्ष जनहित याचिका दायर की थी, जो देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासियों के लिए राहत की मांग कर रहे थे.

सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासियों के दुखों और समस्याओं का संज्ञान लिया था और मामले को सुनवाई के लिए कल के लिए सूचीबद्ध किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details