दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mi17 चॉपर क्रैश : छह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, दो के खिलाफ कोर्ट मार्शल - action against 6 iaf officers

भारतीय वायुसेना के दो अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट मार्शल किया जाएगा. Mi17 चॉपर क्रैश मामले में कुल छह लोगों पर कार्रवाई का फैसला लिया गया है. बता दें कि विगत 27 फरवरी को श्रीनगर में वायुसेना के अपने ही मिसाइल से Mi17 क्रैश हो गया था. जानें पूरा मामला

एमआई 17 चॉपर क्रैश के बाद घटनास्थल पर मलबा

By

Published : Oct 14, 2019, 10:17 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 11:43 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना के दो अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट मार्शल किया जाएगा. Mi17 चॉपर क्रैश मामले में कुल छह लोगों पर कार्रवाई का फैसला लिया गया है. बता दें कि विगत 27 फरवरी को श्रीनगर में वायुसेना के अपने ही मिसाइल से Mi17 क्रैश हो गया था.

वायुसेना के दो अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट मार्शल के अलावा चार अन्य अधिकारियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी. इसमें दो एयर कोमोडोर्स और दो फ्लाइट लेफ्टिनेंट शामिल हैं. चारों अधिकारियों पर एमआई 17 चॉपर क्रैश में उनकी भूमिका के लिए कार्रवाई की जाएगी.

एयर कोमोडोर्स (Air Commodores) सेना में आर्मी ब्रिगेडियर के समकक्ष होते हैं, जबकि फ्लाइट लेफ्टिनेंट सेना में कैप्टन के समकक्ष होते हैं.

समाचार एजेंसी के मुताबिक रक्षा सूत्रों ने बताया, 'दो अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट मार्शल किया जाएगा. इनमें एक ग्रुप कैप्टन और एक विंग कमांडर है. इन्होंने अपनी भूमिका के निर्वाह में कमी रखी, जिसके कारण छह वायुसेना अधिकारी एक दोस्ताना मिसाइल फायर में मारे गए.'

बता दें कि भारतीय वायुसेना ने विगत 26 फरवरी को बालाकोट एयर स्ट्राइक की असैन्य कार्रवाई की थी. इसके बाद पाकिस्तान ने 27 फरवरी को जवाबी कार्रवाई की.

इसी दौरान श्रीनगर के वडगाम में भारतीय वायुसेना का एमआई 17 चॉपर क्रैश हो गया था. इसमें सवार सभी छह लोग मारे गए थे. बाद में जांच से ये सामने आया कि श्रीनगर में तैनात भारत के एयर डिफेंस सिस्टम SPYDER की मिसाइल लगने से Mi17 चॉपर क्रैश हो गया था.

क्रैश के बाद वायुसेना के छह कर्मी और जमीन पर मौजूद एक आम नागरिक की मौत हो गई थी.

गौरतलब है कि वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने गत चार अक्टूबर को कहा था कि अपने ही चॉपर को मार गिराना भारतीय वायुसेना की बड़ी चूक थी. उन्होंने कहा था, 'कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी पूरी की जा चुकी है, और अपने ही मिसाइल से अपना चॉपर मार गिराना बड़ी भूल थी.'

ये भी पढ़ें: अपना ही हेलीकॉप्टर मार गिराना 'बड़ी चूक' थी : वायुसेना प्रमुख

बता दें कि बीते 26 फरवरी को बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारत की एयर डिफेंस को हाई अलर्ट पर रखा गया था. इसी दौरान एमआई 17 हेलीकॉप्टर भारत की एक मिसाइल का निशाना बन गया, और श्रीनगर के वडगाम में क्रैश हो गया.

एमआई 17 हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ वशिष्ठ उड़ा रहे थे. इस हेलीकॉप्टर में वायुसेना के पांच अन्य कर्मी भी सवार थे. इनमें स्क्वाड्रन लीडर निनाद मांडवगणे, कुमार पांडे, सार्जेंट विक्रांत शेहरावत, कॉर्पोरल (corporal) दीपक पांडे और पंकज कुमार शामिल थे.

Last Updated : Oct 14, 2019, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details