बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक बेटी के साथ हुई जघन्य आपराधिक घटना के बाद लगातार नेताओं और अधिकारियों के आने का दौरा जारी है. हाथरस कांड की तर्ज पर इस मामले में किसी तरह की राजनीति न हो और साथ ही साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का माहौल न बने, इसके लिए बलरामपुर केस में योगी सरकार तेजी और सतर्कता दोनों बरत रही है. आज शीर्ध अधिकारी पीड़ितों से मिलने पहुंचे.
एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अवनीश अवस्थी और प्रशांत कुमार ने कहा कि घटना काफी निंदनीय है. इसकी भर्त्सना जितनी भी की जाए कम है. दरिंदों ने दरिंदगी की हद पार की है. उन्होंने कहा कि पीएम रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि भी हो गई है और शरीर पर कई चोट के निशान भी पाए गए हैं. पीएम रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अधिक इंटरनल ब्लीडिंग के कारण मौत हुई है. पीड़िता की आंत और अन्य आंतरिक अंगों में गंभीर चोटें थीं, जिसके कारण अधिक ब्लीडिंग हुई है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है. चार आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक हो चुकी है. उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. यदि अन्य कोई शामिल पाया जाता है तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा. किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हम बलरामपुर पहुंचे हैं. हमने मृतका के नाना, पिता, भाई, मां, बहन और भाभी से बात की है. अभियुक्तों ने बहुत ही बर्बरतापूर्ण तरीके से न केवल बच्ची के साथ गैंगरेप किया है, बल्कि उसकी हत्या भी की है, जिसकी जितनी निंदा की जाए उतना ही कम है.
इससे पहले रविवार को अपराह्न काल में अपर मुख्य सचिव होम अवनीश अवस्थी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार तुलसीपुर स्थित भवनियापुर हेलीपैड से सीधे घटनास्थल पहुंचे और पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की.
परिजनों से मिलने के बाद अवनीश अवस्थी की प्रतिक्रिया
बलरामपुर में कथित सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने कहा कि हम इस बात की निगरानी करेंगे, उनका मुख्य मुद्दा यह है कि कोई भी अपराधी छूटना नहीं चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.