दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बलरामपुर केस : अपर मुख्य सचिव व एडीजी ने परिजनों से की मुलाकात - बलरामपुर

बलरामपुर में हुए दुष्कर्म मामले में यूपी के अपर मुख्य सचिव होम अवनीश अवस्थी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार तुलसीपुर स्थित भवनियापुर हेलीपैड पर उतरे, जिसके बाद वह सीधे घटनास्थल पहुंचे और पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की.

बलरामपुर मामला
बलरामपुर मामला

By

Published : Oct 4, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 12:51 AM IST

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक बेटी के साथ हुई जघन्य आपराधिक घटना के बाद लगातार नेताओं और अधिकारियों के आने का दौरा जारी है. हाथरस कांड की तर्ज पर इस मामले में किसी तरह की राजनीति न हो और साथ ही साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का माहौल न बने, इसके लिए बलरामपुर केस में योगी सरकार तेजी और सतर्कता दोनों बरत रही है. आज शीर्ध अधिकारी पीड़ितों से मिलने पहुंचे.

एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अवनीश अवस्थी और प्रशांत कुमार ने कहा कि घटना काफी निंदनीय है. इसकी भर्त्सना जितनी भी की जाए कम है. दरिंदों ने दरिंदगी की हद पार की है. उन्होंने कहा कि पीएम रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि भी हो गई है और शरीर पर कई चोट के निशान भी पाए गए हैं. पीएम रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अधिक इंटरनल ब्लीडिंग के कारण मौत हुई है. पीड़िता की आंत और अन्य आंतरिक अंगों में गंभीर चोटें थीं, जिसके कारण अधिक ब्लीडिंग हुई है.

हाथरस मामले पर यूपी के अधिकारियों का बयान

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है. चार आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक हो चुकी है. उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. यदि अन्य कोई शामिल पाया जाता है तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा. किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हम बलरामपुर पहुंचे हैं. हमने मृतका के नाना, पिता, भाई, मां, बहन और भाभी से बात की है. अभियुक्तों ने बहुत ही बर्बरतापूर्ण तरीके से न केवल बच्ची के साथ गैंगरेप किया है, बल्कि उसकी हत्या भी की है, जिसकी जितनी निंदा की जाए उतना ही कम है.

इससे पहले रविवार को अपराह्न काल में अपर मुख्य सचिव होम अवनीश अवस्थी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार तुलसीपुर स्थित भवनियापुर हेलीपैड से सीधे घटनास्थल पहुंचे और पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की.

बैठक करते ACS होम और ADG लॉ एंड ऑर्डर

परिजनों से मिलने के बाद अवनीश अवस्थी की प्रतिक्रिया
बलरामपुर में कथित सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने कहा कि हम इस बात की निगरानी करेंगे, उनका मुख्य मुद्दा यह है कि कोई भी अपराधी छूटना नहीं चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी

एसीएस होम ने कहा कि अभी अधिकारियों के साथ बैठकर इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और साथ ही जो कार्रवाई करनी है, उस पर कोशिश करेंगे. उसमें कहीं कोई कमी न रहे. अवस्थी ने कहा कि यह एक दुःखद घटना है. परिवार ने जो बात बताई है. इस मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा और सख्ती इतनी होगी कि कोई बचने नहीं पाएगा.

वहीं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. सभी अधिकारी यहां के बाद तुलसीपुर चीनी मिल्स के गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए. जहां पर वह जिले के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करके मामले पर चर्चा करेंगे.

इससे पहले दोनों अधिकारियों ने तुलसीपुर चीनी मिल गेस्ट हाउस में जिले के डीएम कृष्णा करुणेश व एसपी देव रंजन वर्मा सहित तमाम आला अधिकारियों के साथ बैठक की, और मामले से जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण जानकारियां ली, फिर वह गांव के लिए रवाना हुए.

एसीएस होम अवनीश अवस्थी, एडीजी एलओ प्रशांत कुमार और जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के अन्य अधिकारियों के साथ पीड़ित परिवार से अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली. पीड़ित परिवार को दी जा रही मदद व अन्य चीजों के बारे में भी अधिकारियों ने सभी से बात की.

पढ़ेंःहाथरस पहुंची एसआईटी टीम, आज दर्ज होगा परिजनों का बयान

दोनों शीर्ष अधिकारी घटनास्थल पर भी जा सकते हैं, जहां पर मृतका के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके साथ ही दोनों अधिकारी जिले के जनप्रतिनिधियों व आला-अधिकारियों से जानकारी लेकर एक रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री योगी को सौंपेंगे, जिसके बाद माना जा रहा है कि इस मामले में कुछ बड़ा निर्णय सामने आ सकता है.

Last Updated : Oct 5, 2020, 12:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details