रांची: एक कंपनी के शेयर फर्जीवाड़ा कर बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. डीजीपी एमवी राव को बीते दिनों मेल से शिकायत मिली थी कि पैरागॉन फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के 12 लाख 2 हजार 900 शेयर धोखाधड़ी कर बेच दिए गए हैं. इन शेयरों की कीमत छह करोड़ के करीब आंकी गई थी. बेंगलुरु निवासी मनोज कुमार गुप्ता की तरफ से डीजीपी को भेजी गई शिकायत के आधार पर मामले में सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में पैरागॉन फाइनेंस के निदेशक आलोक कुमार गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता को आरोपी बनाया गया है.
क्या है मामला
मनोज कुमार गुप्ता की तरफ से पुलिस में दिए आवेदन के मुताबिक, वह बेंगलुरु में रहते हैं. उनके पिता की तरफ से स्थापित व्यापार में वह भाइयों के साथ संलग्न थे. पैरागॉन फाइनेंस कंपनी रांची, कोलकाता और बेंगलुरु में कार्यरत रही है. कंपनी मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है. मनोज कुमार गुप्ता ने सदर पुलिस और डीजीपी को दिए आवेदन में बताया है कि दोनों भाइयों ने गैरकानूनी तरीके से उन्हें कंपनी से निष्कासित कर दिया. इसके पहले उनके नाम के 12 लाख से अधिक शेयर जिनकी कीमत छह करोड़ से अधिक है, बेच दिए गए. रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज की तरफ से सारे शेयर की जानकारी लेकर भी पुलिस को दी गई है.