दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भोपाल : पुलिस पर हमलावरों को रासुका के तहत किया गया गिरफ्तार

भोपाल में पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोप में पांच आरोपियों को रासुका के तहत गिरफ्तार किया गया है. कोरोना जांच के लिए बीते रात को भोपाल में आधी रात को कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था. इसमें दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे.

ETV BHARAT
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Apr 7, 2020, 4:57 PM IST

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले में पांच आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि बीते रात को भोपाल में आधी रात को कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था. इसमें दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे.

इस पूरे मसले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी नाराजगी जाहिर की थी. साथ आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि दिन रात एक कर जनता को इस महामारी से बचाने में लगे पुलिसकर्मियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 'कबूतर' हो या 'कचौड़ी', किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

कोरोना LIVE : महाराष्ट्र में 900 के करीब हुए रोगी, देश में 114 मौतें

उन्होंने आगे कहा कि अराजकता फैलाने वाले गुंडे-बदमाशों को सबक सिखाना बहुत जरुरी है. इन गुंडों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details