नई दिल्ली :पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा के साथ हुई मारपीट में शिवसेना के कार्यकर्ताओं का नाम आने के बाद राज्यसभा सांसद संजय राउत ने उनके प्रति सहानुभूति जताई है और कहा कि कोई भी हमलावर मारपीट करने से पहले पार्टी से आकर नहीं पूछता है.
उन्होंने कहा कि आप जिस तरह से बात करते हो, कीचड़ उछालते हो और उसके बाद अगर लोगों के मन में गुस्सा पैदा होता है फिर आप उसे सरकार से क्यों जोड़ रहे हो. अगर किसी ने हमला किया है तो हमें पूछ कर तो नहीं किया है न. इतना बड़ा महाराष्ट्र है ये किसी के भी साथ हो सकता है. क्या आप जानते हैं कि यूपी में कितने पूर्व सैनिकों पर हमले हुए हैं? लेकिन, रक्षा मंत्री ने उन्हें फोन नहीं किया.
उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार का मानना है कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर हमला नहीं किया जाना चाहिए. महाराष्ट्र में कानून की सरकार है, कानून का राज्य है...हमारे गृहमंत्री अनिल देशमुख ने तुरंत कानूनी कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ा है. यह नहीं देखा कि वह किस पार्टी से हैं.'