दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हादसों भरा रविवार : जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सड़क हादसा, 3 की मौत, 7 घायल - जम्मू राजमार्ग पर सड़क हादसा

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर से 22 किमी दूर समरोली में देर रात एक सड़क दुर्घटना हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Nov 3, 2019, 1:07 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 3:14 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर से 22 किमी दूर समरोली में कल देर रात एक सड़क दुर्घटना हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

आपको बता दें, बीती रात करीब दो बजे बकरवाल समुदाय के लोग भेड़-बकरियों से लदे एक ट्रक के साथ गुजर रहे थे. तभी ट्रक सड़क से 200 फीट नीचे लुढ़क गया.

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सड़क हादसा

बता दें कि यह समुदाय के लोग गर्मियों के मौसम में अपने माल-मवेशियों के साथ पहाड़ी इलाकों में चले जाते हैं.

बहरहाल, हाइवे पर तैनात सुरक्षा बलों ने दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें :गुजरात के भरूच में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत

वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों और शवों को निकाल कर जिला हस्पताल उधमपुर में इलाज के लिए पहुंचा दिया गया. लेकिन बाद में उनकी हालत बिगड़ती देखकर घायलों को जीएमसी जम्मू भेज दिया गया.

जानकारी के लिए बता दें, पुलिस ने इस मामले में तहकीकात शुरू कर दी है.

Last Updated : Nov 3, 2019, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details