गुवाहाटी: असम में ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) कार्यकर्ताओं ने NRC (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) प्राधिकरण के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन किया. इस दौरान NRC को सही करने की मांग की गई. बता दें, एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने तिनसुकिया, सिलचर, कोकराझर, तेजपुर जैसी जगहों पर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया. वहीं असम में NRC को लेकर लोगों में चिंता का माहौल है. NRC के अंतिम प्रकाशन के लिए 10 दिन शेष है. लोग इस चिंता में है कि क्या उनका नाम NRC की अंतिम सूची में आ पाएगा या नहीं.
आपको बता दें कि एबीवीपी ने NRC ड्राफ्ट के पुन: सत्यापन की मांग की. एबीवीपी का कहना है कि वर्तमान सूची में बहुत से मूल निवासियों के नाम छूटे हैं और अवैध प्रवासियों के नाम जोड़े गए हैं.
पढ़ें:असम सरकार के अधिकारी पर एनआरसी कर सरकता है कारवाई, दस्तावेजों की जांच में अनियमितता का आरोप
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने NRC समन्वयक प्रतीक हजेला के खिलाफ 'शेम ऑन हजेला', 'गो हजेला', वापस जाओ' जैसे नारे लगाए. बता दें कि एबीवीपी के कार्यकर्ता पूरे असम में हजेला के खिलाफ खड़े थे.
आपको बता दें की असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के प्रकाशन के लिए सिर्फ 10 दिन बाकी रह गए हैं. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के छात्र संघ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने असम के तेजपुर जिले में मंगलवार को एक त्रुटि-मुक्त NRC की मांग के लिए एक विरोध रैली आयोजित की. साथ ही विवादास्पद NRC ड्राफ्ट नागरिकों के रजिस्टर में शामिल नामों का पुन: सत्यापन की मांग की.
ABVP के विरोध प्रदर्शन कर रहे एक सदस्य ने कहा कि वर्तमान सूची में बहुत से मूल निवासियों के नाम छूटे हैं और अवैध प्रवासियों के नाम जोड़े गए हैं. उन्होंने कहा, 'हमने सरकार से NRC को ठीक करने का अनुरोध किया है और हम पुनः सत्यापन की भी मांग करते हैं.'
बता दें, दक्षिणपंथी छात्र सभा के सदस्य और समर्थक तेजपुर की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए 'बांग्लादेशी वापस जाओ' और 'हम स्वच्छ एनआरसी चाहते हैं' के नारे लगा रहे थे.