नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनीष जांगिड़ ने रविवार शाम विश्वविद्यालय परिसर में हुई हिंसा मामले में लेफ्ट पर आरोप लगाया है.
मनीष जांगिड़ ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'रविवार को जब हम रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जा रहे थे तब लेफ्ट के लगभग 600 लोगों ने हम पर हमला किया, जिसके बाद मैं बेहोश हो गए और मुझे एम्स में भर्ती कराया गया.'
मनीष ने विश्वविद्यालय में हिंसा के पीछे छात्रसंघ की अध्यक्ष आईशी घोष पर आरोप लगाते हुए कहा कि दो दिन पहले ही पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान उन्होंने सर्वर रूम को बाधा पहुंचाई थी.