नई दिल्ली: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 पर मोदी सरकार के मास्टर स्ट्रोक ने कांग्रेस को उस उलझन में डाल दिया है जहां से निकल पाना पार्टी के लिए भारी पढ़ रहा है. ताजा घटनाक्रम में हर मुद्दे पर गांधी नेहरू परिवार की वकालत करने वाले राहुल प्रियंका गांधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा खुलेआम कहने लगे हैं 370 पर मोदी सरकार का फैसला देश हित में है.
जगदीश शर्मा ने कहा कि पूरा देश फैसले को सही मान रहा है ऐसे में कांग्रेस को भी उस फैसले को सही मान लेना चाहिए. शर्मा कहते हैं कि जिस तरह से जम्मू में नेताओं को नजरबंद किया गया वह अलोकतांत्रिक है. हम उसका विरोध करते हैं. हम चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी अनुच्छेद 370 पर मोदी सरकार के फैसले को फैसले का विरोध ना करें, क्योंकि देश की जनता मोदी सरकार के इस फैसले के साथ है.