दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फड़ चित्रकार ने समझाया कोरोना वायरस के शुरुआत से लेकर अब तक का सफर...

भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे के प्रसिद्ध चित्रकार ने कोरोना जैसी महामारी को लेकर कोरोना की कहां से शुरुआत हुई और भारत ने इनके रोकथाम के लिए क्या-क्या प्रयास किए, इनका चित्रण फड़ चित्रकला के माध्यम से किया है.

abishek-painter-of-bhilwara-engraved-corona-story-on-fad-painting
फड़ चित्रकार ने अपनी कला के माध्यम से समझाया कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक का सफर..

By

Published : May 2, 2020, 4:09 PM IST

जयपुर : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा के युवा फड़ चित्रकार अभिषेक जोशी ने कोरोना की कहानी फड़ चित्रों की जुबानी तैयार की है. उन्होंने कोरोना संक्रमण विषय पर फड़ पेंटिंग तैयार की है, जो चीन की लैब से लेकर कोरोना पर भारत की जंग लड़ने तक की कहानी बयां करती है.

इस पेंटिंग में कोरोना से बचाव, सरकार और कोरोना योद्धाओं सहित जनता के योगदान को भी दिखाया गया है. इसके साथ ही विश्व के सभी देशों द्वारा भारत की सराहना और सम्मान आदि सभी संदेश चित्रों के माध्यम से ही दर्शाए गए हैं.

कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक का सफर..

फड़ में भारत सरकार के दरबार को चित्रित किया गया है. इसके अलावा भारत सरकार की पूरे विश्व में इस महामारी के विरुद्ध किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भी दर्शाया गया है.

इसमें एक ओर स्विट्जरलैंड और इटली की सीमा पर स्थित मैटरहॉर्न पर्वत बना हुआ है. जहां हमारी सरकार के प्रयासों को सम्मान देने के लिए ध्वज की प्रतिकृति अंकित की गई है.

अभिषेक जोशी ने हाल ही में मेवाड़ के गौरवमयी इतिहास पर सबसे बड़ी फड़ पेंटिंग बना कर लिम्का बुक, अमेरिका बुक जैसी राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय 15 रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया है. जोशी संस्कार भारती शाहपुरा के सदस्य भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details