कोलकाता. पश्चिम बंगाल में जय श्री राम का मुद्दा गरमाया हुआ है. इधर भारतीय जनता पार्टी ने जय श्री राम के साथ-साथ जय मां काली का नारा लगाने का फैसला किया है. इस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर तंज कसा है.
जय श्री राम के साथ जय मां काली का जुड़ना टीएमसी के लिए बड़ा मुद्दा बन गया है. उसने इस मुद्दे को लपकते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि लोगों ने मुझे बताया कि दिलीप घोष ने कहा है कि जय श्री राम केसाथ जय मां काली के भी नारे लगाएं.
अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा कि मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि ममता बनर्जी वहां थीं इसी वजह से अचानक राम की टीआरपी नीचे चली गई और जय मां काली की टीआरपी ऊपर आ गई.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान से ही ममता और बीजेपी के बीच जय श्री राम के नारे को लेकर जंग छिड़ी हुई है. कुछ समय पहले ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए थे उस पर ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया देते हुए नाराजगी प्रकट की थी.
बता दें कि प.बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य में लोकसभा चुनाव में पार्टी की शानदार जीत के बाद कहा कि बंगाल में हम जय श्री राम के साथ-साथ जय महाकाली के नारे भी लगाएंगे.
पढ़ें:भाजपा पर ममता का निशाना, 'हमसे टकराने वाले चूर-चूर हो जाएंगे'
ममता ने कहा था कि जय श्री राम के नारे लगाने वाले गुंडे और बाहरी थे. इस पर बीजेपी ने भी नाराजगी जाहिर की थी. बाद में ममता ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि उन्हें नारे से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इसका प्रयोग जिस तरीके से किया जा रहा है उससे अशांति का माहौल पैदा हो रहा है.