कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने आज कहा कि देश की अर्थव्यवस्था 'खस्ताहाल' है और प्रति व्यक्ति जीडीपी के मामले में बांग्लादेश के भारत से आगे निकलने का आईएमएफ का आकलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के सपने' को पूरा करने की दिशा में हतोत्साहित करने वाली बात है.
तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक समाचार को डालते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने कहा भारतीय अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है और आईएमएफ न्यूज के वर्ल्ड इकनॉमिक आउटलुक के अनुसार प्रति व्यक्ति जीडीपी के मामले में बांग्लादेश हमसे आगे निकलने वाला है. ध्यान से सुनिए, यह हमारा पुनरुत्थान नहीं है, बल्कि नरेंद्र मोदी के पांच हजार डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सपने की दिशा में यह भारी गिरावट है.