नई दिल्ली : पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है. अब उसने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को मोहरा बनाया है और उनका पुतला पाकिस्तान एयरफोर्स (पीएएफ) वार म्यूजियम में लगा दिया है.
पीएएफ म्यूजियम में लगे पुतले की तस्वीर एक पाकिस्तानी पत्रकार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की है. यह फोटो सामने आने के बाद से काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में अभिनंदन के ठीक पीछे खड़ा पाकिस्तानी जवान नजर आ रहा है. इसके साथ ही शेल्फ पर कॉफी मग भी रखा हुआ है.
बता दें यह पुतला उस वक्त की तस्वीर को दर्शाता है, जब अभिनंदन पाकिस्तान की गिरफ्त में थे. इस पुतले की तस्वीर सामने आने के बाद से ही चर्चा का मुद्दा बना हुआ है कि पाकिस्तान ऐसा कर क्या साबित करना चाहता है.
पढ़ें :जम्मू-कश्मीर : पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
इस वाकये से पहले भी पाकिस्तान ओछापन दिखाता रहा है. इंग्लैंड में चार माह पूर्व संपन्न विश्व क्रिकेट कप के दौरान भारत को नीचा दिखाने के लिए पाकिस्तान ने एक विज्ञापन जारी किया था. उस विज्ञापन में भी विंग कमांडर अभिनंदन का मजाक उड़ाया गया था.