दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विंग कमांडर अभिनंदन ने मिग 21 में फिर भरी उड़ान - एसयू -30 एमकेआई लड़ाकू विमान

भारतीय वायुसेना की 87वीं वर्षगांठ को मौके पर विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने हिंडन एयर बेस से मिग -21 बाइसन विमान उड़ाया.

विंग कमांडर अभिनंदन (फाइल फोटो)

By

Published : Oct 8, 2019, 2:14 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 2:58 PM IST

गाजियाबाद: भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने हिंडन एयर बेस पर मंगलवार को वायु सेना के स्थापना दिवस के अवसर पर मिग -21 बाइसन विमान उड़ाया.

इस दौरान तीन मिराज 2000 विमान और दो एसयू -30 एमकेआई लड़ाकू विमान ने भी उड़ान भरी. इन विमानों को यलटों द्वारा उड़ाया जा रहा है जिन्होंने बालाकोट हवाई पट्टी से भाग लिया.

अभिनंदन ने उड़ाया विमान

बालाकोट हवाई हमलों में भाग लेने वाले एयर फाइटर पायलटों को 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक को अंजाम देने वाली टीमों को सलामी देने के लिए परेड में शामिल किया गया था.

इसी साल फरवरी में भारतीय एयर फोर्स ने पाकिस्तान स्थित आतंकी कैंपों को एयर स्ट्राइक कर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया था.

पढ़ें- राफेल लाने फ्रांस पहुंचे राजनाथ, भारतीय वायुसेना की बढ़ेगी ताकत

बता दें कि मंगलवार को भारतीय वायु सेना (IAF) ने गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर वायु सेना दिवस पर 87 वीं वर्षगांठ मनाई.

इस कार्यक्रम में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और वायुसेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया उपस्थित रहे.

Last Updated : Oct 8, 2019, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details