गुवाहाटी : असम में युवा खेल 'खेलो इंडिया' होने जा रहे हैं. इसे लेकर ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री 10 जनवरी को राज्य की राजधानी में खेलो इंडिया का उद्घाटन करने आए तो व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा.
आसू नेतृत्व ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच पांच जनवरी को गुवाहाटी में प्रस्तावित टी20 मैच और 10 जनवरी से 22 जनवरी तक चलने वाले 'खेलो इंडिया' पर संगठन करीबी नजर बनाए हुए है.
आसू अध्यक्ष डी. कुमार नाथ ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून आने के बाद प्रधानमंत्री संभवत: पहली बार राज्य में आने वाले हैं. अगर वह खेलो इंडिया में आएंगे तो व्यापक तौर पर विरोध प्रदर्शन होगा.