दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नागरिकता संशोधन बिल: JDU से मिले असम के नेता, केंद्र के रूख का विरोध करने की अपील - नागरिकता संशोधन बिल

नागरिकता संशोधन बिल का विरोध कर रही JDU ने आगे भी इस बिल का विरोध करने की बात कही है.

केसी त्यागी

By

Published : Apr 10, 2019, 4:34 PM IST

Updated : Apr 10, 2019, 5:57 PM IST

नई दिल्ली: जनता दल यूनियन (जदयू) के प्रधान महासचिव केसी त्यागी से ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (AASU) के चीफ एडवाइजर समुज्जल भट्टाचार्य और दीपांकर कुमार नाथ ने मुलाकात की.

उन्होंने जेडीयू से 2016 नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में समर्थन बनाए रखने की मांग की. जेडीयू ने अपने घोषणा पत्र में भी इस बिल का विरोध करने की बात की है.

इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए केसी त्यागी ने बताया कि AASU के आग्रह को जेडीयू ने मान लिया है, जेडीयू नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करते रहेगी.

बैठक की जानकारी देते केसी त्यागी.
बता दें, AASU के सदस्यों का मानना है कि यह बिल नार्थ-ईस्ट के कल्चर के खिलाफ है. सरकार इस बिल को राज्यसभा में पास कराने में असफल नहीं हो पाई. राज्यसभा में जेडीयू के 6 सांसदों के समर्थन के बिना यह बिल पास होना मुश्किल है.
केसी त्यागी के साथ AASU के सदस्य

त्यागी ने कहा कि 14 अप्रैल को पार्टी का मेनिफेस्टो आएगा और पूरी उम्मीद है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार इस बिल के मुद्दे को अपने मेनिफेस्टो में रखेंगे. आने वाले समय में भी संसद में यह बिल पास नहीं होगा, यह बिल बीजेपी के मेनिफेस्टो में है.

Last Updated : Apr 10, 2019, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details