गुवाहाटी : ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (आसू) और असम जातीयवादी युवा छात्र परिषद (एजेवाईसीपी) ने अगले साल की शुरुआत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में प्रवेश की संभावनाओं को देखते हुए एक समिति का गठन किया. दोनों संगठनों के भविष्य के मुद्दे पर यह निर्णय लिया गया है.
शुक्रवार को गुवाहाटी में एक संयुक्त प्रेस वार्ता में आसू और एजेवाईसीपी ने बताया कि राज्य के मूलनिवासियों के भविष्य की रक्षा करने के लिए 18 सदस्यीय समिति अकादमिक, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक दिशा तय करेगी.
यह भी पढ़ें-भारत समेत कई देशों में जारी है वैक्सीन का परीक्षण, जानें अपडेट