भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान में फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन करने पर पुलिस ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद समेत दो हजार लोगों पर धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर दर्ज होने के बाद आरिफ मसूद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि पावर का इस्तेमाल करके उन पर एफआईआर दर्ज की गई है. अब वह इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे.
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि इस मामले में कोई भी मजहब की बात नहीं कर रहा है. सभी आतंकवाद को लेकर ट्वीट और बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद का सपोर्ट नहीं करते हैं, लेकिन जिस तरह से फ्रांस के राष्ट्रपति ने मजहब के बारे में टिप्पणी की है तो उससे मुस्लिम समुदाय के लोग आहत हैं. इसके लिए फ्रांस के राष्ट्रपति को माफी मांगनी चाहिए. आरिफ मसूद ने कहा कि आतंकवादी हमला बिल्कुल गलत है. इसकी हम लोग निंदा करते हैं और कभी भी आतंकवाद का समर्थन नहीं किया है.