नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है. आप ने अपने इस घोषणा पत्र में 28 बड़े वादे किए हैं. घोषणा पत्र जारी करने के दौरान सीएम केजरीवाल ने बीजेपी को सीएम कैंडिडेट घोषित करने की चुनौती भी दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी बुधवार दोपहर एक बजे तक अपना सीएम उम्मीदवार घोषित करे, वह उनके साथ हर मुद्दे पर बहस करने को तैयार हैं.
'आप' ने घोषणा पत्र जारी कर कहा- भाजपा से हर मुद्दे पर बहस को तैयार - AAP released manifesto
दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक चार दिन पहले आम आदमी पार्टी ने अपना घोणषापत्र जारी किया है इसमें पार्टी ने अगले पांच साल के लिए विजन पेश किया है. पार्टी ने जनलोकपाल और स्वराज बिल लाने का भी वादा किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा कल एक बजे तक सीएम कैंडिडेट की घोषणा करे, वे हर मुद्दे पर बहस करने को तैयार हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
आम आदमी पार्टी ने जारी किया घोषणापत्र
आम आदमी पार्टी के घोषणा के कुछ बड़े वादे -
- महिलाओं के लिए वर्क फॉर होम का ऑप्शन होगा.
- दिल्ली में जनलोकपाल बिल
- दिल्ली स्वाराज बिल
- हर घर पर राशन की डिलवरी की जाएगी.
- 10 लाख वारिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थयात्रा
- स्कूल पाठ्यक्रम में देशभक्ति
- युवाओं के लिए अंग्रेजी बोलने का कोर्स24 घंटे तक बाजार खुले रहेंगे.
- मेट्रो नेटवर्क बढ़ाने की बात
- यमुना रिवर साइड विकास
- वर्ल्ड क्लास सड़के
- नए सफाइकर्मचारियों की नियुक्ति
- सफाई कर्मचारी की मृत्यु पर एक करोड़ का मुआवजा
- भोजपुरी के लिए मान्यता
- 84 सिख विरोधी नरसंहार पीड़ितों के लिए न्याय
- संविदा कर्मचारियों को नियमित करना
- किसानों के हक में भूमि सुधार अधिनियम में संशोधन
- फसल नुकसान पर किसानों को 50 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा जारी
- रेहड़ी पटरी संचालकों को कानूनी संरक्षण
- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा
- बाजार ओर उद्योगिक क्षेत्रों का विकास
- सर्किल रेट का युक्तिकरण
- पुराने वैट मामला की एमनेस्टी सकीम
- अर्थव्यवस्था में महिलाओ की भागीदारी बढ़ाएंगे
- पुनर्वास कॉलोनियों के लिए मालिकाना हक
- अनाधिकृत कॉलोनियों का नियमतिकरण
- ओबीसी प्रमाणपत्र के लिए मानदंड सरल
Last Updated : Feb 29, 2020, 3:25 AM IST