चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के घर के बाहर उग्र विरोध प्रदर्शन किया. आप ने प्रदेश में उच्च बिजली दर को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया है.
AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन पंजाब के संगरूर संसदीय सीट से आम आदमी पार्टी के लोकसभा सांसद भगवंत मान ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ आंदोलन का नेतृत्व किया. मान ने कहा कि पंजाब के लोग बिजली की उच्च दरों के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. पंजाब में बिजली की दरें भारत के किसी भी अन्य राज्यों की तुलना में अधिक हैं.
उग्र प्रदर्शन के दौरान पंजाब पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. वहीं केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी बढ़े हुए बिजली के रेट को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
हरसिमरत ने ट्वीट कर लिखा, कांग्रेस की सरकार अपने खजाने को भरने के लिए पंजाब के लोगों की कमर तोड़ रही है. बठिंडा के गांवों में लोगों को 2.5 लाख तक का बिजली का बिल आ रहा है. अमरिंदर सिंह, आप अपनी सरकार के 4,100 करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई जनता से पैसे लूट कर नहीं कर सकते, शिरोमणी अकाली दल हर उस पंजाबी की रक्षा करेगा जिसे आप लूटने की कोशिश कर रहे हैं.'