दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राघव चड्ढा का अमरिंदर सिंह को पत्र, 'किसानों की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस को भेजें' - किसानों की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने किसानों की सुरक्षा को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखा है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

राघव चड्ढा का अमरिंदर सिंह
राघव चड्ढा का अमरिंदर सिंह

By

Published : Jan 31, 2021, 6:13 PM IST

नई दिल्ली :आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा कि आंदोलनकारी किसानों की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस को दिल्ली में धरना स्थल पर तैनात करने की बात कही है.

चड्ढा ने कहा कि अगर पंजाब पुलिस के घुड़सवार राज्य के नेता या अफसर दिल्ली आ सकते हैं, तो उनको आंदोलनकारी किसानों की सुरक्षा में क्यों नहीं तैनात किया जा सकता है.

उन्होंने दावा किया भाजपा अपने सहयोगियों की मदद से किसान आंदोलन को दबाना चाहती है. प्रदर्शन स्थल पर किसानों पर हमला किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-दुश्मनों की हर साजिश होगी बेअसर, आ रहा है तेजस का नया पावरफुल वर्जन

आप नेता ने इस मामले में दिल्ली पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं. चड्ढा ने कहा कि ऐसे हालात में हम दिल्ली पुलिस से किसानों की सुरक्षा की उम्मीद नहीं कर सकते. हम पंजाब के सीएम से सभी सीमाओं पर किसानों के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details