नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को जनता ने प्रचंड बहुमत दिया है. अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को रामलीला मैदान में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं.
आम आदमी पार्टी तरफ से एक पत्र जारी किया गया है. जिसमें दिल्ली के सरकारी स्कूल के अध्यापकों को भी बुलाया गया है और दिल्ली की जनता के साथ-साथ शिक्षक भी सीएम केजरीवाल के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. जिस पर विपक्ष के साथ साथ राजकीय शिक्षक संघ ने विरोध जताया है. संघ ने कहा कि समारोह में जाना बाध्यता नहीं बल्कि स्वैच्छिक होना चाहिए, निदेशालय शिक्षकों को भीड़ का हिसा बनाना चाहती है.
आम आदमी पार्टी द्वारा जारी पत्र. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर लगातार यह अटकलें लगाई जा रही थी कि दिल्ली के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अन्य राज्यों के सीएम को अपने शपथ ग्रहण समारोह में बुलाएंगे. जबकि पार्टी के नेता गोपाल राय ने इसका खंडन कर दिया.
उन्होंने कहा कि इस शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली की जनता ही गवाह बनेगी और दिल्ली की जनता के समक्ष मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और सीएम केजरीवाल के साथ ही छह अन्य मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे.
बता दें कि इनके शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में दर्शक आएंगे और इसे ध्यान रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने इंतजाम किए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह समारोह स्थल के पास आने से बचें. वहां उन्हें जाम का सामना करना पड़ सकता है.
पढ़ें :केजरीवाल का शपथ ग्रहण : पीएम मोदी समेत बीजेपी के सभी सात सांसद आमंत्रित
12 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम
रामलीला मैदान में कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और दोपहर लगभग दो बजे तक चलेगा. इसके चलते रामलीला मैदान एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक जाम की समस्या हो सकती है. इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं.
यातायात सुरक्षा के लिए मुस्तैद ट्रैफिक पुलिस. यहां होगी पार्किंग व्यवस्था
कार्यक्रम में आने वाले लोग सिविक सेंटर के अंदर एवं पीछे अपनी गाड़ियां पार्क कर सकेंगे. यहां कार्यक्रम में आने वाले लोगों की बसों को माता सुंदरी रोड, पावर हाउस रोड, वैलड्रम रोड, राजघाट पार्किंग, शांतिवन पार्किंग, राजघाट सर्विस रोड और समता स्थल के पास खड़ा किया जाएगा. न्यूज़ चैनल की ओबी वैन जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर रामलीला मैदान के विपरीत गेट नंबर 2 के पास खड़ी की जाएंगी.
इन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध
पुलिस के अनुसार राजघाट चौक, दिल्ली गेट चौक, गुरु नानक देव चौक की तरफ किसी भी प्रकार के व्यवसायिक वाहन और बसों की आवाजाही बंद रहेगी. दिल्ली गेट चौक से नेताजी सुभाष मार्ग, पहाड़गंज चौक पर अजमेरी गेट से डीबीजी रोड, रामचरण अग्रवाल चौक पर दिल्ली गेट से बहादुर शाह जफर मार्ग, मिंटो रोड पर कमला मार्केट से विवेकानंद मार्ग और बाराखंबा रोड पर टोलस्टॉय मार्ग से रंजीत सिंह फ्लाईओवर पर वाहनों की बस एवं व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.
पढ़ें :केजरीवाल 16 को लेंगे शपथ, सभी पुराने मंत्रियों को फिर मिलेगी जिम्मेदारी
ट्रैफिक पुलिस की अपील
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह रामलीला मैदान में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे तो वह ट्रैफिक पुलिस के जवानों की बात मानें. जो लोग कार्यक्रम में शामिल होने नहीं आ रहे हैं, उन्हें इसके आसपास के क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी गई है. इसके अलावा लोगों को जाम से बचने के लिए मेट्रो इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.