दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा, महाराष्ट्र में नोटा से भी पीछे रही आम आदमी पार्टी - aap finishes poll race

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. लोगों ने AAP को नोटा से भी कम पसंद किया. पढे़ं पूरी खबर...

आम आदमी पार्टी

By

Published : Oct 25, 2019, 11:27 AM IST

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) को महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में लोगों ने नोटा से भी कम पसंद किया.

गौरतलब है कि दोनों राज्यों में पार्टी ने 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारे.

बता दें कि आप ने हरियाणा विधानसभा की 70 सीटों में से 46 पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जबकि महाराष्ट्र में 24 सीटों पर उसने उम्मीदवार खड़े किए थे.

चुनाव आयोग के अनुसार अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी के उम्मीदवार अपनी सीटों पर 1,000 मत भी हासिल नहीं कर सके हैं और उनकी जमानत जब्त होना तय है.

चुनाव आयोग के अनुसार हरियाणा में आप को 0.48 फीसदी मत हासिल हुए जबकि नोटा (इनमें से कोई नहीं) का मत प्रतिशत 0.53 रहा.

महाराष्ट्र में आप को 0.11 फीसदी मत हासिल हुए, जबकि नोटा को 1.37 फीसदी लोगों ने पसंद किया.

पढ़ेंः मिशन 2020: चेहरों की तलाश में AAP, पुराने के साथ-साथ नए भी लड़ सकते हैं चुनाव

दरअसल आप ने अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनाव में हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ गठबंधन किया था लेकिन जबरदस्त हार के बाद इस बार विधानसभा चुनाव मैदान में पार्टी अकेली ही उतरी.

दुष्यंत चौटाला नीत जेजेपी ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव में 10 सीटें जीती हैं और वह राज्य में किंगमेकर की भूमिका में है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में चुनाव प्रचार नहीं किया था लेकिन महाराष्ट्र में उन्होंने ब्रह्मपुरी सीट पर आप उम्मीदवार पारोमिता गोस्वामी के लिए एक रैली की थी. गोस्वामी को 3,555 वोट मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details