नई दिल्ली : एमसीडी किराया माफी मामले को लेकर आम आदमी पार्टी भाजपा और एमसीडी पर लगातार हमलावर है. आम आदमी पार्टी ने अब इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर दी है. पार्टी प्रवक्ता आतिशी ने आज इस मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आतिशी ने कहा कि नॉर्थ एमसीडी ने साउथ एमसीडी पर बकाया किराए के ढाई हजार करोड़ को माफ कर दिया, यह सीधे-सीधे एक बड़ा भ्रष्टाचार है.
एमसीडी किराया माफी मामला, आम आदमी पार्टी ने की सीबीआई जांच की मांग - आप के पार्षद और विधायक
नॉर्थ एमसीडी ने साउथ एमसीडी पर बकाया किराए के ढाई हजार करोड़ रुपये को माफ कर दिया. इस मामले में आम आदमी पार्टी ने सीबीआई जांच की मांग की है. रविवार को आप के पार्षद और विधायक इस मांग को लेकर उप राज्यपाल और गृह मंत्री के आवास पर धरना देंगे. पढ़ें क्या है मामला.
आतिशी
'दिल्ली सरकार भी करा रही जांच'
आतिशी ने सवाल किया कि इस मामले में किस भाजपा नेता या निगम नेता की जेब मे कितने पैसे गए हैं. उन्होंने कहा कि बीते दिन दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे, लेकिन अब आम आदमी पार्टी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करती है.