दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एमसीडी किराया माफी मामला, आम आदमी पार्टी ने की सीबीआई जांच की मांग - आप के पार्षद और विधायक

नॉर्थ एमसीडी ने साउथ एमसीडी पर बकाया किराए के ढाई हजार करोड़ रुपये को माफ कर दिया. इस मामले में आम आदमी पार्टी ने सीबीआई जांच की मांग की है. रविवार को आप के पार्षद और विधायक इस मांग को लेकर उप राज्यपाल और गृह मंत्री के आवास पर धरना देंगे. पढ़ें क्या है मामला.

aatishi
आतिशी

By

Published : Dec 12, 2020, 10:05 PM IST

नई दिल्ली : एमसीडी किराया माफी मामले को लेकर आम आदमी पार्टी भाजपा और एमसीडी पर लगातार हमलावर है. आम आदमी पार्टी ने अब इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर दी है. पार्टी प्रवक्ता आतिशी ने आज इस मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आतिशी ने कहा कि नॉर्थ एमसीडी ने साउथ एमसीडी पर बकाया किराए के ढाई हजार करोड़ को माफ कर दिया, यह सीधे-सीधे एक बड़ा भ्रष्टाचार है.

'दिल्ली सरकार भी करा रही जांच'
आतिशी ने सवाल किया कि इस मामले में किस भाजपा नेता या निगम नेता की जेब मे कितने पैसे गए हैं. उन्होंने कहा कि बीते दिन दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे, लेकिन अब आम आदमी पार्टी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करती है.

आतिशी की प्रेस कांफ्रेंस
'सुबह 11 बजे से धरना'उप राज्यपाल और गृह मंत्री तक इस मांग को ले जाने की बात आतिशी ने कही. उन्होंने कहा कि कल (रविवार) सुबह 11 बजे आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद और विधायक इस मांग को लेकर उप राज्यपाल और गृह मंत्री के आवास के सामने धरना देंगे. यह धरना तब तक चलता रहेगा, जब तक उनकी तरफ से सीबीआई जांच के आदेश नहीं दे दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पुलिस हमें यहां धरना देने देगी.
'नहीं है एमसीडी की मांग का आधार'आतिशी ने कहा कि अब तो दिल्ली पुलिस का यह नियम बन चुका है कि जनप्रतिनिधि के घर के सामने धरना दे सकते हैं, तो हमें भी दिल्ली पुलिस इन दोनों जगहों पर धरना करने देगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के सामने निगम के नेता फंड की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. आतिशी ने कहा कि वे तब बैठे हैं, जबकि उस मांग को कोई आधार नहीं है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details