दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली की जीत के बाद 'आप' भरेगी उड़ान, जोड़ेगी एक करोड़ सदस्य - 23 फरवरी से 23 मार्च तक आप का अभियान

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने बताया कि पार्टी के साथ एक करोड़ लोगों को जोड़ने के लिए पार्टी 23 फरवरी से 23 मार्च तक देशव्यापी अभियान चलाएगी. जानें विस्तार से...

ETV BHARAT
अरविंद केजरीवाल

By

Published : Feb 17, 2020, 12:00 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 2:09 PM IST

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि पार्टी से एक करोड़ लोगों को जोड़ने के लिए 23 फरवरी से 23 मार्च तक देशव्यापी अभियान चलाएग.

राष्ट्रीय राजधानी में मुख्यमंत्री के आवास पर पार्टी के राज्य पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद राय ने कहा, 'तीन चीजों पर काम करने का निर्णय लिया गया है.'

उन्होंने कहा कि पहले निर्णय के तहत राज्य इकाइयां 23 फरवरी से 23 मार्च तक राष्ट्रीय निर्माण अभियान शुरू करेंगी. इसके तहत सभी कार्यकर्ता सभाएं करेंगे और उनका मकसद एक करोड़ लोगों को पार्टी से जोड़ना होगा.

राय ने कहा कि दूसरे निर्णय के तहत वे एक पोस्टर अभियान भी चलाएंगे, जिसमें दर्ज मोबाइल नंबर पर लोगों से मिस्ड काल करने के लिए कहेंगे .

उन्होंने कहा कि तीसरे कदम के तौर पर सभी राज्यों के पार्टी पदाधिकारी राजधानियों में, फिर प्रमुख शहरों में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करेंगे और राष्ट्र निर्माण के लिए लोगों को आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए कहेंगे.

इसे भी पढ़ें-कुछ स्वार्थी विचार वाले सत्ता में आने के लिए विपक्ष से हाथ मिलाया : नड्डा

राय ने कहा कि कई राज्यों में आने वाले महीनों में चूंकि स्थानीय निकायों के चुनाव निर्धारित हैं, हम चाहते हैं कि यह अभियान जमीनी स्तर पर चले ताकि हम स्थानीय निकाय के चुनाव लड़ सकें और बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकें.

अभियान के अगले चरण में पार्टी यह तय करेगी कि कहां विधानसभा चुनाव लड़ा जाए. पार्टी पहले ही स्थानीय चुनाव लड़ने के बारे में निर्णय कर चुकी है .

आम आदमी पार्टी निर्वाचन आयोग में फिलहाल राज्य पार्टी के तौर पर पंजीकृत है और 2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव में यह मुख्य विपक्षी के तौर पर उभरी थी.

बैठक में पार्टी के बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, गोवा और कर्नाटक सहित अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था.

Last Updated : Mar 1, 2020, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details