नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव का एलान हो चुका है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह काम के आधार पर लोगों से वोट मांगेंगे. वहीं, भाजपा ने कहा कि इस बार 'मंगल' होगा. चुनाव परिणाम मंगल को आने वाला है और भाजपा का इससे बहुत गहरा नाता रहा है.
सीएम केजरीवाल ने कहा, 'मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि अगर हमने काम किया है तो हमें वोट देना. अगर हमने काम किया है तो हम दोबारा सरकार बनाने के हकदार हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'इस बार लोग पॉजिटिव वोट देंगे. यह दिल्ली के इतिहास में पहली बार होगा. इस बार लोग काम की तुलना करेंगे.'
वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली में चुनाव कामकाज के आधार पर लड़े जाएंगे, झूठ के आधार पर नहीं और प्रदेश की जनता भाजपा को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है.