नई दिल्ली : आज के समय में जब ट्यूशन और कोचिंग एक ट्रेंड बन गया है, वहां बिना कोचिंग लिए भी शत प्रतिशत नंबर लाकर आन्या ने साबित कर दिया कि अगर पढ़ने की लगन हो और बड़ों का साथ हो, तो कोई मुकाम मुश्किल नहीं होता.
बता दें कि आन्या गुप्ता दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं. आन्या ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 500 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुए दंगों के कारण आन्या की हिंदी और अंग्रेजी विषयों की परीक्षा नहीं हो पाई थी. उन्हें इन विषयों में बेस्ट थ्री के आधार पर अंक मिले हैं.
रोजाना योजनाबद्ध तरीके से की पढ़ाई
आन्या ने अपने सफलता के बारे में कहा कि उन्हें पढ़ाई में उनके शिक्षकों और अभिभावकों का बहुत सहयोग मिला है.उन्होंने कहा कि सत्र की शुरुआत से ही उन्होंने अपनी पढ़ाई योजनाबद्ध तरीके से बनाए रखी. वह 6-8 घंटे रोजाना पढ़ाई करती थीं. साथ ही कहा कि पढ़ाई के बाद उन्हें पेटिंग और टीवी देखना पसंद है.