दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केजरीवाल का एलान, आगामी यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी 'आप' - केजरीवाल का एलान

आम आदमी पार्टी 2022 में होने वाला यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

2022 में विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी
2022 में विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

By

Published : Dec 15, 2020, 12:17 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 1:23 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज एलान किया कि उनकी पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन पर लोगों की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया.

आगामी यूपी विधानसभा चुनाव पर केजरीवाल का बयान

उन्होंने सवाल किया कि उत्तर प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए दिल्ली का रुख क्यों करना पड़ता है? और कहा कि मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य केन्द्रों की सुविधा राज्य में भी मुहैया कराई जा सकती है.

केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास वहां की गंदी राजनीति और भ्रष्ट नेताओं की वजह से रुक गया है. उन्होंने कहा कि 'आप' ईमानदार सोच पैदा करेगी और यह साबित करेगी कि शासन सीमित संसाधनों का मोहताज नहीं है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details