बेंगलुरु : कोविड-19 से बचाव के लिए लगे लॉकडाउन में सामान्य जनजीवन लगभग अस्त व्यस्त है और लोग परेशान हैं. लेकिन समय के महत्व को समझते हुए कर्नाटक के कड़ाबा तालुक के नंदन ने एक पुरानी बाइक के इंजन का उपयोग कर एक बहुउद्देशीय सिंचाई मशीन का निर्माण कर दिया. इस मशीन का उपयोग फसलों पर छिड़काव से लेकर गाड़ियों के लिए किया जाता है.
नंदन ने इस मशीन का निर्माण रिश्तेदारों के घरों से एकत्र किए वेस्ट बाइक इंजन से किया है, जिसमें लगभग सात हजार रुपये की एयर किट भी लगी है. इस मशीन में एक बार में एक लीटर पेट्रोल से 600 पेड़ों की सिंचाई की जा सकती है. इस नई मशीन का उपयोग छह लोग कर सकते हैं. इस आविष्कार के चलते वह आस-पास के गांवों में लोकप्रिय हो गए हैं.