बालासोर : प्रवासी श्रमिकों को पुडुचेरी से बिहार ले जा रही एक बस बुधवार को ओडिशा के बालासोर जिले में एक ट्रक से टकरा गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जमझाड़ी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-16 पर एक निजी बस 40 यात्रियों को लेकर जा रही थी. उसी वक्त वह मार्ग में खड़े एक ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और बीस लोग घायल हो गए.