दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पांच माह से कोरोना संक्रमित, 31 बार निकली पाॅजिटिव फिर भी स्वस्थ

राजस्थान के भरतपुर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल आरबीएम में अब एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है. लेकिन इसी शहर में स्थित 'अपना घर आश्रम' की एक महिला बीते पांच माह से कोरोना का दंश झेल रही है. महिला की अब तक 31 बार जांच हो चुकी है, लेकिन हर बार रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. चिकित्सकों के लिए यह पहेली बन चुका है.

woman
woman

By

Published : Jan 22, 2021, 5:41 PM IST

भरतपुर :राजस्थान के भरतपुर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल आरबीएम में अब एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है, लेकिन अपना घर आश्रम की एक महिला बीते पांच माह से कोरोना का दंश झेल रही है. चिकित्सक इस महिला की अब तक 31 बार जांच कर चुके हैं, लेकिन हर बार महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव ही आ रही है. जो चिकित्सकों के लिए एक अनबुझ पहेली बना हुआ है. बीते पांच माह से इस दंश को झेल रही महिला को अब आश्रम प्रबंधन उपचार के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजने की तैयारी कर रहा है.

आश्रम के संस्थापक डॉ. बीएम भारद्वाज ने ईटीवी भारत को बताया कि शारदा नाम की महिला को बझेरा गांव से आश्रम लाया गया था. महिला की पहली जांच 28 अगस्त 2020 को कराई गई थी, जो कि पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद उन्हें संभाग से सबसे बड़े अस्पताल आरबीएम भेजा गया, लेकिन वहां के चिकित्सकों ने मरीज की मानसिक और शारीरिक स्थिति देखकर उनके साथ एक अटेंडेंट रखने की बात कही. बाद में विमंदित महिला को अपना घर आश्रम के क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया.

पढ़ेंःआग लगने से बीसीजी और रोटा टीकों का उत्पादन प्रभावित होगा : सीरम

रिपोर्ट पॉजिटिव आना चिंताजनक
डॉ. भारद्वाज ने बताया कि शारदा के पॉजिटिव आने के बाद अब तक कुल 31 बार टेस्ट कराए जा चुके हैं, लेकिन हर बार रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. उपचार के लिए चिकित्सकों की देख-रेख में महिला को आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और एलोपैथिक दवाइयां भी दी जा रही है. शारदा स्वयं को स्वस्थ बता रही हैं. लेकिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आना चिंता का विषय है. इसके वजह से मरीज शारदा को लगातार आइसोलेशन में रखा जा रहा है. चिकित्सकों का कहना है कि रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही आइसोलेशन से बाहर सामान्य लोगों के साथ रखा जाएगा. गौरतलब है कि जिले के अस्पतालों में अब कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं हैं, लेकिन अपना घर आश्रम की महिला मरीज ने चिकित्सकों की चिंता बढ़ा रखी है.

जयपुर भेजने की तैयारी शुरू
अमूमन कोरोना मरीज को 10 से 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा जाता है और अधिकतर मामलों में मरीज स्वस्थ भी हो जाता है. लेकिन शारदा की कोरोना रिपोर्ट लगातार पॉजिटिव आने की वजह से ही अब आश्रम प्रबंधन ने उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजने की तैयारी में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details