दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम : उदलगुरी जिले में पेड़ से टकराई टाटा डीआई, 5 लोगों की मौत - टाटा डीआई गाड़ी

असम के उदलगुरी जिले में एक दर्दनाक हदसा हो गया, जहां टाटा डीआई गाड़ी ने अपना नियत्रण खो दिया और एक पेड़ से टकरा गई, वाहन में सवार पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए.

etvbharat
अस्पताल में भर्ती घाल

By

Published : Mar 14, 2020, 1:49 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 6:01 PM IST

गुवाहाटी : असम के उदलगुरी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब एक टाटा डीआई गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

घटना शुक्रवार रात 11.30 बजे के करीब हुई, हादसे में टाटा डीआई पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

घटना के चश्मदीदों ने बताया कि गाड़ी की गति बहुत तेज थी. चालक ने गाड़ी पर अचानक अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद यह घटना घटी.

हादसे में लगभग 20 अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं, जिनका नजदीक के अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

पेड़ से टक्कर के बाद गाड़ी में सवार मनिराम बोडो नाम के यात्री ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल चार अन्य यात्रियों ने अस्पताल में पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक घायलों को मोंगोल्डोई, टोंगला और गुवाहाटी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Mar 14, 2020, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details