विशाखापट्टनम : आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में स्थित एक प्राइमरी स्कूल में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक अध्यापिका ने सभी हदें पार करते हुए कमरा बंद करके बच्चों को बुरी तरह पीटा.
मामला यह था कि अध्यापिका के बटुए से 2400 रुपये गायब थे. अध्यापिका को लगा कि बच्चों ने रुपये चोरी कर लिये हैं. क्रोधित अध्यापिका ने 25 बच्चों को कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा. शाम तक बच्चों को घर नहीं जाने दिया.
काफी देर तक बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई, जो स्कूल में बच्चों का पता करने पहुंचे. स्कूल पहुंचने पर पता चला कि बच्चे वहीं हैं. अभिभावकों ने जब बच्चों की रोती शक्लें और बदन पर घाव देखें तो अध्यापिका से सवाल किया कि ऐसा कैसे हुआ.