दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नेपाल में बन रहे हैं फर्जी भारतीय आधार कार्ड, पढ़ें पूरी खबर - नेपाल जाने की परमिशन नहीं

नेपाल के कंचनपुर जिले के मुख्यालय महेंद्र नगर में नकली भारतीय आधार कार्ड बनाने का रैकेट चल रहा है. इनपुट मिलने पर चंपावत पुलिस ने नेपाल पुलिस को सूचना दी, लेकिन नेपाल पुलिस की छापेमारी से पहले ही रैकेट के लोग फरार हो गए.

fake Indian Aadhaar card
भारतीय आधार कार्ड

By

Published : Nov 24, 2020, 1:54 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 3:20 PM IST

खटीमा (उत्तराखंड) :नेपाल के कंचनपुर जिले के मुख्यालय महेंद्र नगर में नकली भारतीय आधार कार्ड बनाने का रैकेट चल रहा है. इनपुट मिलने पर चंपावत पुलिस ने नेपाल पुलिस को सूचना दी, लेकिन नेपाल पुलिस की छापेमारी से पहले ही रैकेट के लोग फरार हो गए. बता दें कि भारतीय आधार कार्ड के आधार पर रोज सैकड़ों नेपाली नागरिक बॉर्डर सील होने के बावजूद भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे हैं.

नेपाल में काफी समय से भारत विरोधी कार्यों को अंजाम दिये जाने की खबरें लगातार आती रही हैं. अब इन खबरों की पुष्टि हो गई है. चंपावत एसपी लोकेश्वर सिंह के अनुसार, लॉकडाउन के समय करीब 35 हजार नेपाली नागरिक देश के विभिन्न राज्यों से आकर बनबसा बॉर्डर के रास्ते नेपाल गए थे. इनमें से कई लोगों के परिवार भारत में रह रहे हैं. उन लोगों के पास भारत की नागरिकता भी है और इसी के चलते भारतीय आधार कार्ड दिखाकर ये लोग भारत की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं.

नेपाल में फर्जी आधार कार्ड बनने की सूचना
एसपी ने बताया कि नेपाल में फर्जी आधार कार्ड बनने की सूचना कंचनपुर पुलिस से साझा की गई थी. नेपाल के महेंद्र नगर में फर्जी भारतीय आधार कार्ड बनने की सूचना पर सीमा पर तैनात पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को आधार प्रपत्र गंभीरता से चेक करने के निर्देश दिए गये हैं.

पढ़ें: लाखों की ज्वेलरी से भरा लावारिस बैग सीआईएसएफ ने महिला यात्री को सौंपा

नेपाल जाने की परमिशन नहीं
कोरोना के चलते भारत नेपाल सीमा लंबे समय से बंद है, लेकिन फिर भी रोज सैकड़ों नेपाली नागरिक भारतीय आधार कार्ड के आधार पर भारत में प्रवेश कर रहे हैं. वहीं चंपावत जनपद के बनबसा के व्यापारी अपना बकाया पैसे लेने के लिए रोज बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं, लेकिन उन्हें नेपाल जाने की परमिशन नहीं मिल रही है.

भारत की सीमा में दाखिल
एक आंकड़े के अनुसार, 24 मई से अब तक करीब दस हजार से अधिक नेपाली नागरिक बनबसा बॉर्डर के जरिए भारत में प्रवेश कर देश के विभिन्न राज्यों में जा चुके हैं. इनमें से करीब 60 से अधिक नेपाली नागरिक भारतीय आधार कार्ड बॉर्डर पर दिखा कर भारत की सीमा में दाखिल हुए हैं.

Last Updated : Nov 24, 2020, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details