दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आतंकी मसूद अजहर के साथ फिर जुड़ा 'जी,' लोकसभा में 'फिसले' BJP सांसद - Congress

भारतीय जनता पार्टी के सांसद विष्णु दयाल राम ने जुबान फिसलने पर, खूंखार आतंकवादी मसूद अजहर के नाम के साथ 'जी' जोड़ दिया, दयाल राम गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम में संशोधन के बिल पर चर्चा में भाग लेने आए थे. पढ़ें पूरी खबर...

भारतीय जनता पार्टी के सांसद विष्णु दयाल राम

By

Published : Jul 25, 2019, 1:50 PM IST

Updated : Jul 25, 2019, 2:43 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद विष्णु दयाल राम ने जुबान फिसलने पर खूंखार आतंकवादी मसूद अजहर के नाम के साथ 'जी' जोड़ दिया. दयाल राम गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम में संशोधन के बिल पर चर्चा में भाग लेने आए थे.

हालांकि, उन्हें कुछ सेकंड में इसका एहसास हुआ और उन्होंने बिल पर आगे बोलने से पहले खुद को सही किया.

राम ने लोकसभा में कहा, 'मैं उस शफी अरमान को भी जोड़ना चाहता हूं जो IS से जुड़ा हुआ है, कर्नाटक से आता है.. जो भटकल से आता है, मसूद अजहर जी.. मसूद अजहर हिजबुल मुजाहिदीन का चीफ है. अगर उन्हें आतंकवादी घोषित नहीं किया जाएगा तो उन्हें क्या घोषित किया जाएगा.'

मसूद अजहर के नाम के साथ जी जोड़कर फंसे सांसद विष्णु दयाल राम

पढ़ें: कारगिल विजय दिवस: शहीदों की शौर्यगाथा का दिन, देवभूमि के 75 रणबांकुरों ने बजाई पाक की ईंट से ईंट

आपको बता दें कि विष्णु दयाल राम झारखंड से संसद के सदस्य और पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) हैं. विपक्षी कांग्रेस द्वारा पूर्व में दिखाए गए एक वीडियो में भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद को आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद को 'हाफिज जी' के रूप में दिखाया गया था. इससे बीजेपी और कांग्रेस के बीच तनातनी शुरू हो गई थी.

आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह इससे पहले ओसामा को जी बुलाने के लिए भाजपा के निशाने पर आए थे. राहुल गांधी पर भी प्रतिद्वंद्वियों द्वारा गलती करने के लिए हमला किया गया था.

बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को 'जी' कहकर बुलाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की खूब किरकिरी हो चुकी है. राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के अमेठी में उनके जैश सरगना मसूद अजहर के साथ पोस्टर लगाए गए थे.

Last Updated : Jul 25, 2019, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details