बेंगलुरु : कर्नाटक का एक व्यक्ति ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुआ है. फास्टैग के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी की गई है. यह घटना 18 सितंबर को हुई.
शहर में फास्टैग के नाम पर एक बड़ा घोटाला चल रहा है. सच्चिदानंद नगर के निवासी वेंकटप्पा (@ वेंकटेश) ने फास्टैग के नाम पर अपना पैसा गंवा दिया. दरअसल, फास्टैग ने उनकी कार को ब्लॉक कर दिया था. इसके बाद उन्होंने फास्टैग कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ.
इसके बाद कुछ देर बाद उनको दूसरे नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को फास्टैग कंपनी का कर्मचारी बताया और कहा की आपका फास्टैग ब्लॉक हो गया है, जैसा हम कहते हैं वैसा करिए.