दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चंद मिनटों में खाक हुई एक करोड़ की मर्सिडीज - कार में लगी आग

सड़क पर ट्रायल लेते हुए कार में सवार सर्विस सुपरवाइजर और मैकेनिक ने समय रहते कार से कूदकर जान बचाई. फिलहाल मर्सिडीज कार में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

112
फोटो

By

Published : Jun 25, 2020, 9:27 PM IST

देहरादूनः शहर के मोहब्बेवाला में एक लग्जरी गाड़ी में अचानक आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि चंद मिनटों में ही कार आग का गोला बन गई. घटना उस वक्त हुई जब सर्विस के बाद ट्रायल के लिए कार को चेक किया जा रहा था. हालांकि गनीमत रही कि सड़क पर ट्रायल के वक्त कार में सवार सर्विस सुपरवाइजर और मैकेनिक ने समय रहते ही कार से कूदकर अपनी जान बचा ली. फिलहाल मर्सिडीज कार में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार दोपहर 12:30 बजे की है. आशारोड़ी के चेक पोस्ट के पास सड़क पर मर्सिडीज कार में आग लगने की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मर्सिडीज शोरूम मैकेनिक जावेद ने पुलिस को जानकारी दी कि कार बुधवार को शोरूम में सर्विस के लिए लाई गई थी.

कार में लगी आग (देखें वीडियो)

पढ़ेंः मसूरी में जंगली कुत्तों ने किया हिरण के बच्चे का शिकार

एक करोड़ रुपए कीमत की मर्सिडीज कार को सर्विस करने के बाद गुरुवार ट्रायल के लिए सड़क पर ले जाया जा रहा था, लेकिन शोरूम वापस आते समय चेक पोस्ट के पास अचानक कार में आग लग गई. देखते ही देखते कार भीषण आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गई. मैकेनिक और शोरूम सुपरवाइजर के मुताबिक, कार में आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना के उपरांत मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया. अभी तक पुलिस की जांच-पड़ताल में पता लगा है कि मर्सिडीज देहरादून के राजपुर रोड स्थित पंजाब ज्वेलर्स के संचालक राजू वर्मा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details