दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रिश्तेदारों ने एक शख्स की हत्या की, उसकी मां पर था काला जादू करने का शक - हत्या

नागपुर के वैठोडा इलाके में रविवार की सुबह एक शख्स मृत पाया गया. पुलिस ने मामले में आरोपी मां बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. रमेश कि हत्या इस शक में की गई उसकी मां के द्वारा काला जादू करने से एक शख्स ने आत्म हत्या कर ली.

सांकेतिक चित्र

By

Published : Nov 21, 2019, 10:02 AM IST

नागपुर : नागपुर में एक व्यक्ति अरुण संतोष वाघमरे हत्याकी उसके रिश्तेदारों ने ही कर दी. दरअसल रिश्तेदारों को संदेह था की उस शख्स की मां काला क जादू करती है, जिसकी वजह से एक शख्स ने आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने बुधवार को बताया कि हत्या के लिए मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्होंने अपने साथी की मदद से इस अपराध को अंजाम दिया.

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के वाठोडा इलाके का निवासी अरुण संतोष वाघमरे (35) रविवार को सुबह तरोडी खुर्द इलाके में मृत पाया गया.

पुलिस ने एक महिला रत्नामाला मनोज गनवीर (40) और उसकी बेटी शुभांगी (20) को मंगलवार रात को गिरफ्तार किया. गनवीर मृतक की चाची है.

पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपी किशन विश्वकर्मा फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details