बेंगलुरु : डेटिंग एप के माध्यम से एक व्यक्ति ने शिक्षिका के साथ धोखाधड़ी की है. दरअसल डेटिंग एप से शादी करने का झांसा देकर शख्स ने महिला शिक्षिका से 34 लाख रुपये ऐंठ लिए.
केरल का जो अब्राहम मैथ्यूज ने बेंगलुरु की एक स्कूल शिक्षिक को धोखा दिया है. बता दें कि केरल का अब्राहम अपने परिवार के साथ पिछले कुछ वर्षों से बेंगलुरु में रह रहा है. वह एक निजी कंपनी में काम करता है. अब्राहम ने हाई प्रोफाइल जिंदगी जीने के लिए डेटिंग एप का इस्तेमाल करके लड़कियों को धोखा देना शुरू कर दिया.
वहीं स्कूल टीचर की एक साल पहले अब्राहम से टिंडर डेटिंग ऐप के जरिए दोस्ती हुई थी. शिक्षिका ने बाद में शादी करने के लिए सहमति जता दी. बाद में अब्राहम ने कहा कि उसे व्यापार में नुकसान हो गया है और 34 लाख रुपये की जरूरत है. इसके बाद शिक्षिका ने रुपये दे दिए.