रायचूर : कर्नाटक में रायचूर शहर के बाहर बाईपास रोड पर हुए सड़क हादसे में एक लॉरी जलकर खाक हो गई. इस हादसे में लॉरी ड्राइवर की भी झुलसने से मौत हो गई
कुश्तगी निवासी 25 वर्षीय बालाजी बेल्लारी के मरियम्मा गांव की खान से तेलंगाना के शाद शहर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ और अचानक आग लगने से लॉरी पूरी तरह खाक हो गई. लॉरी ड्राइवर की भी जलकर मौत हो गई.