दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : महिला की छाती से करीब 30 घंटे बाद चाकू निकला - सीने में चाकू

मल्लीगा (40) को 25 मई के दिन उनके पड़ोसी ने चाकू मार दिया था. महिला पूरी रात अपने सीने में चाकू के साथ घर में पड़ी रही और उसे अगली सुबह (मई 26) सलेम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. महिला की छाती से करीब 30 घंटे बाद चाकू निकला. जानें विस्तार से...

A knife recovered from womans chest after 30 hours tamilnadu
30 घंटे बाद चाकू निकला

By

Published : Jun 17, 2020, 10:21 PM IST

कृष्णगिरि : तमिलनाडु के कृष्णगिरि जिले में एक महिला की छाती से करीब 30 घंटे बाद चाकू निकाला गया. दरअसल मल्लीगा (40) को 25 मई को उनके पड़ोसी ने चाकू मार दिया था.

जानकारी के अनुसार महिला पूरी रात अपने सीने में चाकू के साथ घर में पड़ी रही और उसे अगली सुबह (मई 26) को सलेम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें आगे के उपचार के लिए कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाने की सलाह दी.

पीड़िता

उसे अगले दिन (मई 27) को अस्पताल लाया गया. लगभग 30 घंटों तब महिला ने संघर्ष किया. कार्डियोथोरेसिक सर्जरी और एनेस्थिसियोलॉजी विभाग द्वारा तीन घंटे की सर्जरी के बाद चाकू निकाला गया. यह महिला काफी भाग्यशाली थी कि छह इंच के चाकू की नोंक ने उसके फेफड़े के केवल एक छोटे से हिस्से को छेद किया और उसका दिल छुरा घोंपने से जख्मी नहीं हुआ. महिला को अस्पताल में होश आ गया.

चूंकि चाकू को छूआ नहीं गया था. इसलिए चोट से आंतरिक रक्तस्राव नहीं हुआ. पूरी तरह से ठीक होने के बाद महिला को तीन दिन पहले अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details