श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में लगातार आंतकी घटनाएं हो रही है. प्रदेश के बारामूला जिले में आज आतंकवादियों ने एक ज्वैलरी शॉप पर हमला कर दिया. हमले के दौरान किसी की भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पंहुचे सुरक्षाकर्मी आतंकवादियों की तलाश में जुट गए हैं.
गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार आतंकी घटना होने की सूचना आ रही है. इससे पहले सोमवार को शोपियां जिले के शिरमाल में दो आतंकियों ने राजस्थान रजिस्टर्ड नंबर के एक ट्रक का पीछा किया था. जिसके बाद आतंकियों ने ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.