दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना : केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में खाद्य, दवा और ऊर्जा उत्पादों पर हुई चर्चा

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्रीय मंत्रियों की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर उच्चस्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह समेत तमात मंत्री उपस्थित रहे. पढ़ें विस्तार से

केंद्रीय मंत्रियों की उच्च स्तरीय बैठक
केंद्रीय मंत्रियों की उच्च स्तरीय बैठक

By

Published : Mar 29, 2020, 5:59 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 6:27 PM IST

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रविवार की शाम केंद्रीय मंत्रियों की उच्चस्तरीय बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक बैठक में मंत्रियों ने कोरोना से संबंधित सभी मुद्दों की समीक्षा की, जिसमें खाद्य, दवा, ऊर्जा उत्पादों आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति श्रृंखला बनाए रखना शामिल है.

बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, स्मृति ईरानी, जी. किशन रेड्डी, प्रकाश जावड़ेकर, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित अन्य वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे. बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हुई.

गौरतलब है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 979 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 25 मौतें भी शामिल हैं. पिछले 24 घंटे में 106 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान छह मौतें हुई हैं.

Last Updated : Mar 29, 2020, 6:27 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details