दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोल्ड बुलियन मार्केट के नाम पर ठगी करने वाला गैंग पकड़ा - गोल्ड बुलियन मार्केट

आंध्र प्रदेश के मैंगलगिरी और गुंटूर जिले में गोल्ड बुलियन मार्केट के फर्जी बिल बनाकर ठगी करने वाले गैंग को विशाखापत्तनम जीएसटी निगरानी इकाई ने पकड़ा है.

GANG ARREST
GANG ARREST

By

Published : Nov 22, 2020, 9:26 PM IST

विशाखापत्तनम :विशाखापत्तनम जीएसटी निगरानी इकाई ने गोल्ड बुलियन मार्केट के नाम पर ठगी करने वाले गैंग को हिरासत में लिया है. घटना आंध्र प्रदेश के मैंगलगिरी और गुंटूर जिले में हुई थी.

विशाखापत्तनम जीएसटी निगरानी इकाई ने जिस गैंग को पकड़ा है उसने गोल्ड बुलियन मार्केट के नाम पर करोड़ों के फर्जी बिल बनाए. इसी तरह के एक अन्य प्रकरण में जांच के दौरान पता चला कि गैंग ने बिना कोई व्यापार करते हुए फर्जी बिल बनाकर 28 करोड़ रुपये की जीएसटी रियायत हासिल की. पिछले कुछ महीनों में आरोपियों के खिलाफ सात मामले दर्ज किए गए हैं. इन्होंने 32 फर्जी कंपनियां स्थापित कीं और करीब 400 करोड़ रुपये का कारोबार दिखाया.

पढ़ें-जीएसटी बिल घोटाला : मास्टरमाइंड समेत 36 लोग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details