विशाखापत्तनम :विशाखापत्तनम जीएसटी निगरानी इकाई ने गोल्ड बुलियन मार्केट के नाम पर ठगी करने वाले गैंग को हिरासत में लिया है. घटना आंध्र प्रदेश के मैंगलगिरी और गुंटूर जिले में हुई थी.
गोल्ड बुलियन मार्केट के नाम पर ठगी करने वाला गैंग पकड़ा - गोल्ड बुलियन मार्केट
आंध्र प्रदेश के मैंगलगिरी और गुंटूर जिले में गोल्ड बुलियन मार्केट के फर्जी बिल बनाकर ठगी करने वाले गैंग को विशाखापत्तनम जीएसटी निगरानी इकाई ने पकड़ा है.
GANG ARREST
विशाखापत्तनम जीएसटी निगरानी इकाई ने जिस गैंग को पकड़ा है उसने गोल्ड बुलियन मार्केट के नाम पर करोड़ों के फर्जी बिल बनाए. इसी तरह के एक अन्य प्रकरण में जांच के दौरान पता चला कि गैंग ने बिना कोई व्यापार करते हुए फर्जी बिल बनाकर 28 करोड़ रुपये की जीएसटी रियायत हासिल की. पिछले कुछ महीनों में आरोपियों के खिलाफ सात मामले दर्ज किए गए हैं. इन्होंने 32 फर्जी कंपनियां स्थापित कीं और करीब 400 करोड़ रुपये का कारोबार दिखाया.